लोकसभा (Loksabha) में बजट 2023-24 (Budget 2023-24) को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने जवाब दिया. इस दौरान वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस पार्टी (Congress Party) पर जमकर निशाना साधा. केंद्र पर भ्रष्टाचार के आरोपों पर सीतारमण ने कहा कि कांग्रेस लीडर्स (Congress Leaders) को अपना मुंह डेटॉल (Dettol) से धोना चाहिए. वित्त मंत्री ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot Budget Speech) के विधानसभा में गलत बजट पढ़ने पर भी चुटकी ली.
nirmala sitharaman dettol moment, nirmala sitharaman loksabha speech, nirmala sitharaman loksabha dettol speech, nirmala sitharaman dettol bayan, nirmala sithraman detol bayan, loksabha budget session, budget session 2023, loksabha budget session, one india hindi news, वनइंडिया हिंदी न्यूज, one india hindi, वन इंडिया हिंदी
#nirmalasitharaman #congress #dettol