मार्केट से लेकर संसद तक जो मुद्दा काफी गरमाया हुआ है...वो है अडाणी ग्रुप और हिंडनबर्ग रिसर्च का मुद्दा...हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट के चलते कुछ ही दिन के अंदर अडानी ग्रुप की कंपनी के शेयर धड़ाम हो गए ...लेकिन आप ये जानकर चौंक जाएंगे कि 7 दशक पहले भी ऐसा हो चुका है....सेम ऐसा ही किस्सा उस समय में भी काफी सुर्खियों में आया था...अब से करीब 7 दशक पहले ऐसा क्या हुआ इस रिपोर्ट में हम जानेंगे
#adani #hindenburg #hindenburgreport #ferozegandhi #dalmiagroup