#Fatehabad #MLADudaram #SarpanchProtest
ई-टेंडरिंग के खिलाफ पिछले कई दिनों से आंदोलनरत सरपंचों ने सोमवार को फतेहाबाद के विधायक दुड़ाराम के घर के बाहर रोड जाम कर दिया। इससे भट्टू रोड की तरफ से आने वाले वाहन चालकों को परेशानी झेलनी पड़ी। बाद में वाहनों को बीघड़ रोड से निकाला गया। इसके बाद सरपंचों ने शहर में रोष जुलूस निकाला।