#HaryanaSarpanch #E-Trending #LockBdpoOffices
हरियाणा में सोमवार को सरपंच ई टेंडरिंग के विरोध में उतर आए। कई जिलों में बीडीपीओ कार्यालयों पर ताले लगा दिए गए। रोहतक के चारों ब्लॉक रोहतक, महम, सांपला व कलानौर के सरपंचों ने विकास एवं पंचायत कार्यालय में कर्मचारियों को बाहर निकाल कर ताला जड़ दिया। कहीं टेंट लगाकर धरना शुरू कर दिया तो कहीं नारेबाजी की। सरपंचों का कहना है कि ई-टेंडरिंग के माध्यम से सरकार पंचायती राज को खत्म करना चाहती है।