#Ambala #AnilVij #JantaDarbar
अंबाला की पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में छावनी विधानसभा से जुड़ी शिकायतों को लेकर गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने जनता दरबार लगाया। जनता दरबार के दौरान भाजपा का एक पुराना कार्यकर्ता अपनी फरियाद लेकर आया। जिसमें उसने बताया कि उसके मोहल्ले में कई समस्याओं का समाधान कराया जाए, ऐसे में गृहमंत्री ने समाधान कराने के आदेश दिए। इसके साथ ही कार्यकर्ता से एक गाना सुनाने के लिए भी कहा। कार्यकर्ता ने भी गाना सुनाया तो सभी मंत्रमुग्ध हो गए। पुराने समय में कार्यकर्ता गायन का कार्य करता था।