#Masoomsharma #Threat #HaryanviSinger
हरियाणा के प्रसिद्ध हरियाणवी गायक और कलाकार मासूम शर्मा को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। मासूम जींद के रहने वाले हैं। उनको 2 अलग-अलग नंबरों से कॉल कर धमकाया गया। जिसके बाद मासूम ने पुलिस को इसकी शिकायत की। पुलिस ने जुलाना थाना केस दर्ज कर साइबर टीम की मदद से जांच शुरू कर दी है।