#haryananews #punjabnews
पंजाब में कानून-व्यवस्था का बुरा हाल है। रविवार को तरनतारन स्थित गोइंदवाल साहिब केंद्रीय जेल में गैंगवार हो गई। इस गैंगवार में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी मनदीप सिंह तूफान और मनमोहन सिंह की मौत हो गई। वहीं बठिंडा निवासी केशव गंभीर रूप से घायल है। तीनों के सिर पर धारदार हथियार से हमला किया गया है।