उत्तराखंड में आगामी 22 अप्रैल से शुरू होने जा रही चारधाम यात्रा को लेकर सरकार ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।उत्तराखंड के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो बार चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक कर चुके हैं।उन्होंने बताया कि उनके नेतृत्व में भी चारधाम यात्रा में स्वास्थ्य सुविधाओं को चाक-चौबंद रखने के लिए रुद्रप्रयाग, टिहरी और पौड़ी जिले में तीन महत्वपूर्ण बैठक की जा चुकी है।