विश्व प्रसिद्ध बांकेबिहारी मंदिर में भक्तो ने खेली अपने आराध्य के साथ होली

multinews24india 2023-03-03

Views 0

ब्रज में इस समय होली की धूम मची हुई है और आज रंग भरनी एकादशी पर वृंदावन के प्रमुख मंदिर बांके बिहारी के सुबह से ही भक्त और भगवान के की होली खेली जा रही है ,
जिसके लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु सुबह से ही बांके बिहारी के दरबार में पहुंच रहे है और जैसे ही आज सुबह बांके बिहारी का मंदिर खुला है दर्शन के बाद सेवायत गोस्वामी समाज के द्वारा जहां पहले भगवान को रंग और गुलाल लगाया गया है ,
वहीं फिर भक्तो के ऊपर भी खूब जमकर रंग और गुलाल बरसाया जा रहा है,
क्यों की होली जब चल रही है तो बांके बिहारी के साथ होली कौन भक्त नहीं खेलना चाहता है ।
इसी लिए भक्तो को मंदिर में उमड़ पड़ी है और यहां को होली के रंगों से सराबोर होकर हर कोई अपने आप को भगवान के रंग से रंगकर होली का आनंद उठा रहे है ।
और आप स्वयं देख सकते है की मंदिर में भक्तो के ऊपर कैसे कैसे रंग और गुलाल डाला जा रहा है ।वहीं भक्तो का कहना है की जिस तरह को होली के बारे में ब्रज को लेकर सुना था आज यहां आकर इससे भी अधिक पाया है और भगवान के साथ रंग खेलकर उन्हें बहुत आनंद महसूस हो रहा है ।
वहीं सेवायत गोस्वामी का कहना है को आज रंग भरनी एकादशी से शुरू हुआ रंग और गुलाल लगातार छह तारीख तक चलेगा और रोजाना यहां भक्तो पर गुलाल ,साथ फूलों की होली टेसू के रंगों से बने रंग और जलेबी होली भी खेली जाती है ।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS