शिवेसना उद्धव गुट के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने रविवार को कोकण के रत्नागिरी जिले के खेड में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जिस तरह का फैसला पिछले दिनों केंद्रीय चुनाव आयोग के बारे में दिया है, वैसा ही फैसला ED और CBI के बारे में भी आना चाहिए। चुनाव आयोग के इस फैसले से नाराज शिवसेना उद्धव गुट ने राज्य भर में शिवगर्जना अभियान शुरू किया है। उसकी के तहत उद्धव ठाकरे की सभा का मैदान लोगों से खचाखच भरा हुआ था। भीड़ को देखकर ठाकरे ने चुनाव आयोग को चुनौती देते हुए कहा, 'मैं चुनाव आयोग से विशेष रूप से कहना चाहूंगा कि अगर आपकी आखों में मोतियाबिंद नहीं हुआ है, तो आइए शिवसेना से मिलिए और देखिए कि असली शिवसेना कौन सी है।'
#UddhavThackeray #EknathShinde #Shivsena #Maharashtra #GauMutra #BJP #PMModi #AmitShah #Ratnagiri #DevendraFadnavis #HWNews