Maharashtra के Shinde सरकार पर भड़के Uddhav Thackeray, कहा- देश को आजादी गौमूत्र छिड़क कर नहीं मिली

HW News Network 2023-03-06

Views 82

शिवेसना उद्ध‌व गुट के प्रमुख उद्ध‌व ठाकरे ने रविवार को कोकण के रत्नागिरी जिले के खेड में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जिस तरह का फैसला पिछले दिनों केंद्रीय चुनाव आयोग के बारे में दिया है, वैसा ही फैसला ED और CBI के बारे में भी आना चाहिए। चुनाव आयोग के इस फैसले से नाराज शिवसेना उद्धव गुट ने राज्य भर में शिवगर्जना अभियान शुरू किया है। उसकी के तहत उद्ध‌व ठाकरे की सभा का मैदान लोगों से खचाखच भरा हुआ था। भीड़ को देखकर ठाकरे ने चुनाव आयोग को चुनौती देते हुए कहा, 'मैं चुनाव आयोग से विशेष रूप से कहना चाहूंगा कि अगर आपकी आखों में मोतियाबिंद नहीं हुआ है, तो आइए शिवसेना से मिलिए और देखिए कि असली शिवसेना कौन सी है।'

#UddhavThackeray #EknathShinde #Shivsena #Maharashtra #GauMutra #BJP #PMModi #AmitShah #Ratnagiri #DevendraFadnavis #HWNews

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS