अगर आप लंबे समय से एसिडिटी की समस्या के शिकार हैं, आगे चलकर यह गंभीर बीमारी का रूप ले सकती है। पेट में भोजन सही से न पच पाने की स्थिति में ही आपको एसिडिटी या पेट में गैस बनने की समस्या होती है। एसिडिटी होने पर आपको खानपान विशेष ध्यान रखना चाहिए। बहुत से लोगों का सवाल है कि क्या एसिडिटी होने पर दूध पीना चाहिए?
If you are a victim of acidity problem for a long time, it can take the form of a serious disease later. If the food is not digested properly in the stomach, then only you have the problem of acidity or gas formation in the stomach. You should take special care of food in case of acidity. Many people have a question whether they should drink milk when they have acidity?
#acidity #milk