प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र Varanasi में एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार सुबह 9:40 बजे वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे। वाराणसी एयरपोर्ट के एप्रन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अन्य मंत्री और जिले के आला अधिकारियों ने उनकी अगवानी की। वाराणसी एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10:00 बजे वाराणसी पुलिस लाइन के लिए प्रस्थान किए। वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 1780 करोड़ की 28 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।