डेंगू से बचना है तो न पनपने दें मच्छर-एस पी सिंह
एस आरपी इंटर कालेज में मनाया गया डेंगू दिवस
कोंच(जालौन)मुहल्ला गांधी नगर स्थित शैक्षणिक संस्था एस आर पी इंटर कालेज में डेंगू दिवस मनाया गया इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों के साथ साथ अध्यापकों को भी डेंगू के बारे में जानकारी दी विद्यार्थियों को डेंगू के लक्षण जैसे तेज बुखार सरदर्द जोड़ों में दर्द आंखों के पीछे दर्द कई बार नाक और आमाशय में रक्तचाप होना बेहोश हो जाने के बारे में बच्चों को बताया डेंगू मच्छर टूटे बर्तनों घड़ों टायर डिब्बे आदि में जमा पानी में पनपता है यह मच्छर दिन के समय काटता है और डेंगू से बचाव के बारे में विद्यार्थियों को बताए गए मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए घरों तथा घर के आसपास टूटे बर्तन पुराने टायर टूटे डब्बे टूटे घड़े आदि न रखें सप्ताह में एक बार कलर तथा टंकी के पानी को जरूर बदलें बुखार और डेंगू के अन्य लक्षण होने पर नजदीकी अस्पताल जाकर जांच कर उपचार करवाये।