Odisha Train Accident : Odisha हादसे के बाद उठ रही है कवच टेक्नोलॉजी की मांग, दरअसल रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पहली बार इस कवच टेक्नोलॉजी का टेस्ट किया जिसमें अगर दो ट्रेन किसी कारणों से एक ट्रैक पर आती है तो कवच सिस्टम उस पर ब्रेक लगा देगा, कवच सिस्टम को RDSO ने तैयार किया था और 2022 औपचारिक तौर पर इसका प्रयोग शुरू हुआ.