Galwan Clash Anniversary : आज Galwan झड़प के तीन साल हो चुके है, 15 जून 2020 में हुए चीनी जवान और हिंद के सैनिकों के बीच हुए इस झड़प में भारत के 16 सैनिकों ने अपनी जान गंवाई थी वही China के 38 जवान मारे गए, इन तीन सालों में भारतीय सेना ने खुद को इतना मजबूत कर लिया है कि Galwan जैसी घटना दोबारा ना हो.