Adipurush Film Controversy : फिल्म आदिपुरुष (Film Adipurush) कई बड़े बदलावों और आपत्तियों के बीच आखिरकार रिलीज़ हो चुकी है.. और बड़े पर्दे पर उतरते ही ये फिल्म बड़े विवादों में भी घिर चुकी है। इस फिल्म में रामायण (Ramayan) के पात्रों, उनके नाम के संबोधन के साथ-साथ जिस तरह के डायलॉग्स (Adipurush Dialogues) का इस्तेमाल किया गया है, उस पर आम लोगों के साथ-साथ कई चर्चित लोगों की ओर से भी कड़ी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। कुछ दर्शकों की शिकायत है, कि आध्यात्मिक पात्रों (Spiritual Characters) से बेहद सतही भाषा में डायलॉग्स (Dialogues) बुलवाए गए। इस फिल्म में डायलॉग्स लिखने वाले लेखक मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) की इस बात को लेकर कड़ी आलोचना हो रही है। जैसे फिल्म में एक प्रकरण जिसमें हनुमान (Hanuman) की पूंछ में आग लगाए जाने का दृष्य फिल्माया गया है, वहां पर जब मेघनाद (Meghnad) उन्हें बंदी बना लेते हैं, तो लंकेश रावण (Ravan) आदेश देते हैं कि इस वानर की पूंछ में आग लगा दो। इसपर हनुमान बोलते हैं, कि कपड़ा तेरे बाप का...तेल तेरे बाप का...जलेगी भी तेरे बाप की। इस तरह के विवाद के बीच कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) भी अपने एक वीडियो के चलते अचानक चर्चाओं में छा गए। दरअसल उनके वीडियो को शेयर करते हुए, कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स ने मंच पर हनुमान को लेकर कही बात और फिल्म के अंदर हनुमान के डायलॉग (Hanuman Dialogues In Adipurush) को एक जैसा बताया है। (Film) (Adipurush) (Film Makers) (Box Office) (Prabhas) (Adipurush Dialogues) (Adipurush Dialogues)
Adipurush, Adipurush Controversy, Adipurush Dialogues, Manoj Muntashir, Kumar Vishwas, Kumar Vishwas on Adipurush, Kumar Vishwas on Manoj Muntashir, Adipurush Troll, Adipurush Movie, Adipurush Film, Adipurush Review, Public Review Adipurush, Film Adipurush, Om Raut, Prabhas, Kriti Sanon, Saif Ali Khan, Bollywood News, आदिपुरुष, मनोज मुंतशिर, कुमार विश्वास, Latest News, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़
#Adipurush #AdipurushControversy #AdipurushFilmControversy #AdipurushDialogues #ManojMuntashir #KumarVishwas #KumarVishwasOnAdipurush #KumarVishwasOnManojMuntashir #AdipurushTroll #AdipurushMovie #AdipurushFilm #AdipurushFilmReview #PublicReviewAdipurushMovie #FilmAdipurush #OmRaut #Prabhas #KritiSanon #SaifAliKhan #Entertainment #Bollywood #oneindiahindi
~HT.97~PR.84~ED.105~