कुदरत से भी उतना ही प्यार करो जितना आप खुद से करते हो।
जो हम अपने आसपास देखते और महसूस करते हैं वही कुदरत और प्रकृति है।
प्रकृति ईश्वर द्वारा हमें दिए गए सबसे अनमोल उपहारों में से एक है।
हमारी सबसे अच्छी दोस्त ये प्रकृति है. इसे स्वस्थ रखना है तो वृक्षारोपण करो और इनका ध्यान रखो।
प्रकृति के साथ बातचीत करते रहो और उसका हिस्सा बनकर रहो।
प्रकृति को अपनाने का रहस्य धैर्य है।