अपरा मेहता टीवी जगत की बेहद फेमस एक्ट्रेस हैं. फिलहाल अपरा टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ में गुरू मां के रोल में ऑडियंस का दिल जीत रही हैं, वैसे एक्ट्रेस इससे पहले कई आइकॉनिक टीवी शो जैसे ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘एक महल हो सपनों का’,’ जमाई राजा’ जैसे तमाम सीरियल्स का हिस्सा रही हैं. अपरा मेहता अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रही हैं । अपरा मेहता ने रियल लाइफ में एक्टर दर्शन जरीवाला से दो बार शादी की थी. हालांकि ये जोड़ी अलग हो गई लेकिन सैपरेशन के बाद भी ये एक दूसरे के काफी क्लोज हैं.
Apara Mehta is a very famous actress in the TV world. Apara is currently winning the hearts of the audience in the role of Guru Maa in TV's most popular show 'Anupama', although the actress has earlier featured in many iconic TV shows like 'Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi', 'Ek Mahal Ho Sapno Ka', Has been a part of many serials like 'Jamai Raja'. Apara Mehta has been in discussion about her personal life more than her professional life. Apara Mehta was married twice to actor Darshan Jariwala in real life. Although this couple separated, but even after separation, they are very close to each other.
#ApraMehta