कई बार शिशु को बार-बार हिचकी आती है और बच्चे को इसकी वजह से परेशानी भी होती है। हिचकी आने का कोई न कोई कारण होता है और इस पर हमारा कोई कंट्रोल नहीं होता है। हिचकी आने का संबंध उम्र से नहीं होता है बल्कि जब शिशु मां के गर्भ में होता तब भी उसे हिचकी आती हैं।बड़े तो फिर भी हिचकी रोकने के लिए कोई न कोई उपाय कर लेते हैं लेकिन बच्चे या शिशु इसके लिए कुछ नहीं कर पाते हैं। इसलिए आज हम आपको बता रहे हैं कि शिशु या बच्चों को हिचकी क्यों आती है और बच्चों को हिचकी आना नॉर्मल होता है या ये किसी स्वास्थ्य समस्या का संकेत होता है।
Many times the baby hiccups again and again and the child also faces problems due to this. There is some reason for hiccups and we have no control over it. Hiccups are not related to age, rather the baby gets hiccups even when he is in the mother's womb.Adults still take some measures to stop hiccups, but children or infants are unable to do anything about it. Therefore, today we are telling you why babies or children get hiccups and whether it is normal for children to have hiccups or is it a sign of some health problem.
#NavjatShishuKoHichkiKyuAatiHai
~HT.178~ED.120~PR.111~