Sometimes a sudden hiccup and sneeze start coming. Sometimes it gets cured in one or two times but some people have hiccups and sneaks for a long time. This causes problems with breathing problems, chest pains, and abdominal muscle strains. Due to this, it becomes difficult for a person to eat and drink.Hiccups occur when there is pressure on the diaphragm muscle from the stomach to the heart and lungs. Due to pressure, the vocal cords stop suddenly and a hitch-like sound is called, which is called hiccup. Explain that this muscle also plays an important role in respiration.
कई बार अचानक हिचकी और छींक आने लगती है। कभी-कभार तो यह एक या दो बार में ही ठीक हो जाती है लेकिन कुछ लोगों को हिचकियां और छीकें लंबे समय तक परेशान करती हैं। इसके कारण सांस लेने में दिक्कत, छाती दर्द, और पेट की मांसेपेशियां खिंचाव की समस्याएं होने लगती है। इसके कारण व्यक्ति का खाना-पीना भी मुश्किल हो जाता है। दिल और फेफड़े को पेट से करने वाली डायाफ्राम मांसपेशी पर जब किसी कारण दवाब पड़ता है तब हिचकी पैदा होती है। दवाब पड़ने की वजह से वोकल कॉर्ड्स अचानक बंद हो जाता है और हिच जैसी आवाज निकलने लगती है, जिसे हिचकी कहा जाता है। बता दें कि यही मांसपेशी श्वसन में भी अहम भूमिका निभाती है।
#HichkiKyuAatiHai