अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) ने केरल सरकार के साथ मिलकर विझिंजम पोर्ट (Vizhinjam Port) तैयार किया और उस पर पहला शिप डॉक भी हो गया. मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन (Pinarayi Vijayan) ने पोर्ट पर आए पहले शिप को हरी झंडी दिखाई. ये देश का पहला सेमी-ऑटोमेटेड कंटेनर टर्मिनल होगा. ये पोर्ट कितने लोगों को देगा रोजगार और क्या है इसकी क्षमता?