Om Aim Hreem Kleem Chamundaye Viche Mantra Meaning In Hindi: नवरात्रि में की जाने वाली दुर्गा पूजा शक्ति उपासना का पर्व है। नौ दिन मां अम्बे के नौ अलग अलग शक्ति रूपों की आराधना और पूजन किया जाता है और मां से सुख समृद्धि की कामना की जाती है।शारदीय नवरात्रि में ब्रह्माण्ड के सारे ग्रह एकत्रित होकर सक्रिय हो जाते हैं। और कई बार इसका दुष्प्रभाव प्राणियों पर पड़ता है। उस दुष्प्रभाव से बचने के लिए भी शक्ति स्वरुप मां दुर्गा की पूजा की जाती है। इस दौरान एक विशेष दुर्गा मंत्र का भी जाप किया जाता है। जानते हैं दुर्गा मंत्र के बारे में विस्तार से -
Om Aim Hreem Kleem Chamundaye Viche Mantra: Durga Puja performed during Navratri is a festival of Shakti worship. Nine different Shakti forms of Maa Ambe are worshiped and worshiped for nine days and happiness and prosperity are prayed to the mother.
#OmAimHrimKlimChamundayeVicheMantraMeaningInHindi
~HT.178~PR.111~ED.120~