साबुन खरीदते समय चेक करें।
साबुन खरीदते समय हम में से ज्यादातर लोग बस ब्रैंड और उसकी कीमत देखते हैं। पर क्या ये दोनों चीजें काफी हैं आपके बेहतर स्किनकेयर के लिए? तो बिलकुल भी नहीं। दरअसल साबुन खरीदते समय कुछ सावधानियों को दिमाग में रखना बहुत जरूरी है। जैसे कि वो ये स्किन के लिए कितना सही है और कितना नहीं। आपके साबुन के इंग्रीडिएंट्स क्या है, फायदे क्या है और नुकसान क्या है। फायदों की बात करें, तो कुछ साबुन में अल्फा और बीटा हाइड्रोक्सीड होते हैं, जो त्वचा के भीतर जाकर हानिकारक कीटाणुओं को बाहर निकालता है। तो कुछ साबुन एसिडिक तत्व इतने ज्यादा होते हैं कि वो नकसान पहुंचाते हैं।