Karnataka News : Karnataka के विजयपूरा में एक निजी बस में भीषण आग लग गई, ये हादसा तब हुआ जब हाईवे पर चल रही बस में निजी अचानक आग लग गई, आग इतनीा भीषण थी कि बस चंद मिनटों में जलकर खाक हो गई, बस में मौजूद यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया, हालांकि, बस में रखे यात्रियों का सामान जलकर राख हो गया.