Swiggy Annual Report: तो दोस्तों साल खत्म होने को हैं और चार दिन बीतने के बाद ही सभी लोग अपने साथियों से न्यू ईयर (Happy New Year) का प्लान जानने में जुट जाएंगे। क्योंकि आखिर हैप्पी न्यू इयर भी तो सेलिब्रेट करना है। तो ऐसे में साल खत्म होने होने को हैं और कंपनियां ने साल का रिकॉर्ड देख रही हैं तो ऐसे में अगर खाने-पीने वाली कंपनिया भी अपने ऑर्डर के रिकॉर्ड (Man order 42 lakh food) जांच रही हैं जिसमें सामने आया है कि एक शख्स ने खाने पीने पर 42 लाख रूपये (ordered food worth rs 42.3 lakh from swiggy) उड़ा डाले। क्यों चौंक गए ना.. इस शक्स ने केवल 42 लाख का खाना ऑर्डर किया है।
Swiggy, order food from Swiggy, annual report of Swiggy,food orders worth Rs 42 lakh in a year, Biryani, order food from Swiggy,food orders worth Rs 42 lakh in a year, biryani on top,स्विगी, स्विगी से खाना ऑर्डर, स्विगी की सालाना रिपोर्ट, सालभर में 42 लाख रुपये का फूड ऑर्डर, बिरयानी टॉप पर,,स्विगी, स्विगी से खाना ऑर्डर, स्विगी की सालाना रिपोर्ट, सालभर में 42 लाख रुपये का फूड ऑर्डर, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी न्यूज,
#Swiggy #orderfoodfromSwiggy #annualreport #foodordersworth42lakh #foodfromSwiggy #Biryani #SwiggyOrder
~HT.178~PR.85~ED.104~GR.125~