फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) के 2023 के फूड ऑर्डरिंग ट्रेंड्स (Food Ordering Trends 2023) में एक बार फिर बिरयानी (Biryani) टॉप पर है. साल भर में बिरयानी के 10.09 करोड़ ऑर्डर प्लेटफॉर्म पर किए गए. कौन सी डिश रही दूसरे नंबर पर और किन शहरों में क्या है स्वाद के दीवानों की पसंद?