कपिल बॉलीवुड की सदाबहार अदाकार रेखा के साथ पोज देते हुए नजर आए. कपिल और रेखी की इस खूबसूरत तस्वीर पर यूजर्स जमकर प्यार बरसा रहे हैं. फोटो पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. किसी एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि 'बोले तो एकदम कड़क बिड़ू..' तो किसी अन्यू यूजर ने कहा 'माशाअल्हा, बहुत अच्छी पिक्चर है कपिल पाजी...'वहीं गिन्नी ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस पार्टी की एक फोटो शेयर की है, जिसे कपिल ने भी अपनी स्टोरी पर शेयर किया. इस फोटो में दोनों बॉलीवड के बादशाह शहारुख खान के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं.
Kapil was seen posing with Bollywood's evergreen actress Rekha. Users are showering love on this beautiful picture of Kapil and Rekhi. There has been a flood of comments on the photo. Commenting on one of the users, he wrote, 'Bole toh kadak kadak bidu..' while another user said, 'Mashallah, it is a very good picture, Kapil Paji..'while Ginni also shared a photo of this party on her Instagram account, which Kapil also shared on his story. In this photo, both are seen posing with the king of Bollywood Shahrukh Khan.
#KapilSharmaRekhaPhotoTogetherPublicFunnyReaction
~HT.97~PR.111~ED.118~