9 Pakistanis killed in Iran: ईरान (Iran) में पाकिस्तान (Pakistan) की सीमा के पास देश के दक्षिणपूर्वी क्षेत्र में एक सशस्त्र हमले में नौ पाकिस्तानियों की हत्या (9 Pakistanis killing in Saravan) कर दी गई. हमले के लिए किसी भी समूह ने जिम्मेदारी लेना का दावा नहीं किया है. ऐसे में साफ नहीं हो पाया है कि इस हमले के पीछे कौन सा संगठन है. इस घटना के बाद दोनों के बीच नया विवाद पैदा हो गया है.
#Iran #Pakistan #Pakistannewrow
~PR.270~ED.108~GR.124~HT.96~