टोंक. देवली. उपखंड अंतर्गत निवारिया ग्राम में एक व्यापारी के किराए गोदाम से चोर 1400 कट्टे सरसों चोरी हो गए है। जिसकी बाजार कीमत करीब 38.50लाख बताई जा रही है। वारदात को लेकर पीड़ित व्यापारी संजय पाटनी ने मामले की रिपोर्ट दूनी पुलिस थाने में दर्ज करवाई है।