हिण्डौनसिटी. शहर को पॉश कॉलोनी न्यू ज्योति नगर में शनिवार दोपहर चोर एक घर में दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दे गए। बदमाश घर में मौजूद अकेली महिला को टॉयलेट में बंद कर डबल बैड के हैड (आलमारी) से करीब 4.5 पांच लाख रुपए की नकदी सहित करीब 8 लाख रुपए के सोने चांदी के आभूषण पार कर ले गए। शोर सुन पडोसियों ने घर पहुंच महिला को बाहर निकाला। दोपहर बाद बैड की आलमारी देखने चोरी होने का पता चला। सूचना पर पहुंची नई मंडी थाना पुलिस ने मौका मुआयना कर प्राथमिकी दर्ज कर ली है।