एक समय Hindenburg के आरोपों के बाद Adani Group के शेयरों में उतार चढ़ाव दिखा. लेकिन Supreme Court की Expert Committee से क्लीन चिट मिलने के बाद से लगातार ग्रुप शेयरों में तेजी आई. इसके साथ ही अब ग्रुप के चेयरमैन, Gautam Adani दुनिया के 12वें सबसे अमीर व्यक्ति बन चुके हैं. Adani Group के एक साल के इस सफर की पूरी स्टोरी यहां देखें.