Super Sixer : Israel ने हिजबुल्लाह पर बड़ा पलटवार किया है, लेबनान के सिडोन में IDF ने सीधा अटैक किया है, IDF के हमले से हिजबुल्लाह के दो हथियार डिपो तबाह हो चुके है, हमले की तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखी जा रही है. लेबनान की तरफ से दावा किया गया है कि, Israel ने टायर और जेनरेटर बनाने वाले फैक्ट्री पर हमला किया है जिसमें कई मजदूर घायल हो गए.