Super Sixer : Israel ने हिजबुल्लाह के खिलाफ फिर से अभियान तेज कर दिया है, लेबनान के खिलाफ को लेकर Israel की डेडलाइन के भी अब 2 दिन बाकी है. बता दें कि, IDF ने हिजबुल्लाह के अब तक 4500 ठिकाने तबाह कर चुका है, इन हमलों में हिजबुल्लाह के 300 आतंकी भी मारे गए.