#acharyaprashant
वीडियो जानकारी: 29.12.23, गीता समागम, ग्रेटर नॉइडा
प्रसंग:
सत्य और मेरा सत्य दो बहुत अलग अलग बाते हैं। ट्रुथ और माई ट्रुथ, जमीन आसमान का अंतर है।
जिनसे अतीत का नाता है, उनको मिटाना ज़रूरी है I
अर्जुन के लिए बच कौन रहे हैं? सिर्फ कृष्ण I
समझ लीजिये जब सिर्फ कृष्ण हैं, तो आपके साथ सच्चे कृष्ण हैं I जब कृष्ण के अलावा भी कोई है आपके पास, तो वो आपके कृष्ण है, मम कृष्ण है I
Can have a lighter shade of pink. ऐसे ही चुनते मेरा वालाI वैसे ही ट्रुथ भी हमें कैसा चाहिए? मेरा, तो जैसे हम मेरा वाला ट्रुथ बोलते हैं, वैसे मेरा वाला कृष्ण, मैं उसे अपने हिसाब से डेकोरेट करूँगा I तो इसलिए कुछ नहीं मिलता। तुम्हें वही मिल जाता है, जो तुम हो।
My Truth is the biggest lie. काश! कि ऐसा हो पाता कि सच का विपरीत झूठ होता।
संगीत: मिलिंद दाते
~~~~~