केंद्र की मोदी सरकार नई टेक्नोलॉजी पर लगातार काम करती है, जिससे यूजर्स को किसी तरह के दिक्कत न हो. अब नितिन गडकरी की ओर से एक नया सिस्टम पेश किया जा रहा है, जिसमें टोल प्लाजा और फास्टैग दोनों का काम खत्म हो जाएगा. नया टोल कलेक्शन सैटेलाइट बेस्ड होगा, जैसा कि नाम से मालूम होता है. यह एक ऑटोमेटिक सिस्टम होगा, जिसमें ऑटोमेटिक तरीके से आपके अकाउंट से पैसे कटेंगे.
#tolltax #tolltaxrules #newtolltax #fastag #satellitebasedtolltax #nitingadkari #highway #infrastructure
~HT.99~PR.147~ED.148~