Saba AzadParty With Sussane Khan: ऋतिक रोशन इन दिनों सबा आजाद को डेट कर रहे हैं. उनका रिश्ता किसी से छिपा नहीं है. कपल को अक्सर अलग-अलग इवेंट्स पर एक साथ स्पॉट किया जाता है. इसके अलावा सबा और ऋतिक सोशल मीडिया पर एक साथ अपनी फोटोज भी शेयर करते रहते हैं. हाल ही में सबा आजाद ने एक फोटो शेयर की है लेकिन इस तस्वीर में वे ऋतिक के साथ नहीं बल्कि ऋतिक की एक्स वाइफ सुजैन के साथ नजर आ रही हैं. सबा आजाद ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है. तस्वीर में सबा प्रिंटेड स्कर्ट के साथ ब्लैत क्रॉप टॉप पहने दिख रही हैं. वहीं उनके साथ ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान भी पोज दे रही हैं. ऑल ब्लैक लुक में सुजैन काफी खूबसूरत दिख रही हैं. इस फोटो को पहले सुजैन ने पोस्ट किया था और लिखा था- 'इतने प्यार और सनशाईन के लिए थैंक्यू डार्लिंग सब्बू.'
Saba AzadParty With Sussane Khan: Hrithik Roshan is dating Saba Azad these days. Their relationship is not hidden from anyone. The couple is often spotted together at different events. Apart from this, Saba and Hrithik also keep sharing their photos together on social media. Recently Saba Azad has shared a photo but in this photo she is not seen with Hrithik but with Hrithik's ex-wife Sussanne. Saba Azad has shared a photo on her Instagram story. In the picture, Saba is seen wearing a black crop top with a printed skirt. Hrithik Roshan's ex-wife Sussanne Khan is also posing with him. Sussanne is looking very beautiful in all black look. This photo was earlier posted by Sussanne and she wrote - 'Thank you darling Sabbu for so much love and sunshine.'
#hrithikroshanexwifesussanekhanparty #sabaazadsussanekhanparty #sautanpartytogether #hrithikroshanexwifegirlfriendparty #hrithikroshangirlfriend
~PR.111~ED.120~