24 Ka Akhada : लोकसभा चुनाव में Moradabad सीट को लेकर सपा दो गुटों में बंट गई, पहले इस सीट से एटी हसन को टिकट दी गई थी, लेकिन बाद में उनका टिकट काट कर रुचि वीरा को उम्मीदवार बनाया. BJP ने सर्वेश सिंह को उम्मीदवार बनाया है, वही BSP ने इरफान सैफी को टिकट दिया है.