24 Ka Akhada : राजनीति की दृष्टि से Bihar का Purnia बेहद महत्वपूर्ण सीट है, इस सीट से पप्पू यादव तीन बार सांसद बने, वही 4 साल Purnia बिना सांसद के रहा, इस लोकसभा चुनाव में इस सीट में बड़े दांव लगे हैं, जहां पप्पू यादव निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले हैं, वही RJD ने बीमा भारती को उतारा है, वही JDU ने संतोष कुशवाहा को.