Tesla CEO Elon Musk जल्द ही इंडिया विजिट करने वाले हैं. इसको लेकर कई दिनों से खूब चर्चाएं भी हो रही हैं. Elon Musk की ये विजिट सिर्फ 48 घंटों की होगी लेकिन इस दौरान कई मेगा अनाउंसमेंट हो सकती हैं. जिसमें भारत में स्टारलिंक सर्विसेज शुरू करने की योजना भी शामिल है. ये जियो-एयरटेल को बड़ी टक्कर दे सकती है तो जाहिर तौर पर अंबानी और मित्तल की टेंशन जरूर बढ़ जाएगी. चलिए स्टारलिंक क्या है. पूरा प्लान क्या है. समझते हैं वीडियो में.
#elonmusk #starlink #mukeshambani #jio #airtel
~HT.97~PR.147~ED.110~