भारत में सैटेलाइट स्पेस को लेकर 2 अरबपति आमने-सामने नजर आ रहे हैं। इसमें एक नाम मुकेश अंबानी का है, जबकि दूसरा नाम एलन मस्क का है। दोनों ही भारत के सैटेलाइट मार्केट पर कब्जा करना चाहते हैं। लेकिन ये लड़ाई इतनी आसान नहीं है, हालांकि सभी अपने-अपने तरीके से इस पर काबू पाने कि कोशिश कर रहे हैं। इस लड़ाई को कैसे जीता जा सकता है ?
#ElonMusk #MukeshAmbani #satellitecommunication #reliancejio #airtel #jio #starlink
~PR.147~HT.336~GR.121~