26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) 2024 के दूसरे चरण का मतदान होना है. इसमें खड़े हुए उम्मीदवारों में करीब एक तिहाई (33%) करोड़पति हैं. इतना ही नहीं, एक प्रत्याशी की औसत संपत्ति भी करीब 5.17 करोड़ रुपये बैठती है. Congress के वेंकटरमण गौड़ा (Venkataramane Gowda), DK सुरेश (DK Suresh) सबसे अमीर उम्मीदवार हैं.