धौलपुर: पुरानी रंजिश को लेकर की युवक से पहले मारपीट, फिर दौड़ा कर मारी गोली

Patrika 2024-04-27

Views 98

धौलपुर. बसेड़ी थाना क्षेत्र के नानदपुर मोड के समीप आपसी रंजिश को लेकर शनिवार सुबह एक युवक में कुछ लोगों ने गोली मार दी, जिसमें वह गंभीर घायल हो गया। घटना के बाद आरोपित बाइक से भाग निकले। घटना को लेकर घायल युवक के पिता ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है। घायल युवक को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे धौलपुर रैफर कर दिया। पुलिस को दी रिपोर्ट में घायल युवक के पिता विश्व वीर सिंह ठाकुर ने बताया कि सुबह करीब 11.30 बजे नादनपुर रोड भूतेश्वर महादेव के मोड के पास उसका पुत्र धीरज बसेड़ी बाजार में घरेलू सामान खरीदने आया हुआ था। यहां से उसका पुत्र बयाना मोड पर पहुंचा तो पहले से घात लगाकर बैठे धीरेन्द्र पुत्र विशम्बर व मनु उर्फ प्रद्युम्न पुत्र कोक सिंह ठाकुर निवासी पुरा पाठौर थाना बसेड़ी व गिर्राज पुत्र मोहर सिंह व करुआ उर्फ दीपक पुत्र जगदीश ठाकुर निवासी बाबूपुरा व आकाश पुत्र आलेमप्रकाश निवासी पिपरौन थाना बसेड़ी अवैध हथियार व हॉकी लेकर बैठे हुए थे। आरोपितों ने एकराय होकर उसके पुत्र को रोक कर गाली-गलौच करते हुए कहा कि तू ज्यादा बॉस बनता है। जिस पर वह घबराकर भूतेश्वर मोड की तरफ भागकर आया। आरोपित पीछा करते हुए पहुंचे। आरोपित मनु उर्फ प्रद्युम्न ने पुत्र धीरज पर अवैध हथियार से जान से मारने की नीयत से गोली मारी और गोली पैर की जांघ में लगी। जिसमें उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। उक्त सभी ने एकराय होकर जान से मारने की नीयत से अवैध हथियार से फायर किए जाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। थाना प्रभारी बृजेश कुमार मीना ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS