तेज धूप और लू के थपेड़ों से बीच कई किस्म के पेड़ पतझड़ के बाद फूलों से लकदक हो बसंत की बहार का आभास करा रहे हैं। बसंत रानी यानि पर्पल ट्रम्पेट का पेड़ इन दिनों तुरही आकार के फूलों से लदे हुए हुए हैं। आमतौर पर बसंत रानी में होली के बाद यानी मार्च से गर्मियों में फूल फूटते हैं। राजस्थान के हिण्डौन शहर में एक कॉलोनी में लगा पर्पल ट्रम्पेट ट्री जो लोगों को आकर्षित कर रहा है।