बायजूज (Byju's) की मुश्किलें और बढ़ गई हैं,ओप्पो (Oppo) ने भी कंपनी के खिलाफ NCLT में दिवालिया याचिका दायर कर दी है.इससे पहले BCCI सहित कई कंपनियों ने भी बायजूज के खिलाफ NCLT में याचिका दायर की है. इसके साथ ही कंपनी पर सेल्स इंप्लॉइज को बेस सैलरी न देकर, उन्हें हर हफ्ते लाए गए रेवेन्यू का 50% सैलरी के तौर पर देगी.