'Punjab में अकेले चुनाव लड़ने से BJP को फायदा हुआ', IANS से बोले Hardeep Singh Puri

IANS INDIA 2024-06-02

Views 548

एग्जिट पोल के आधार पर पंजाब में बीजेपी की स्थिति पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने IANS को बताया की बीजेपी को गठबंधन से अलग जाने का फायदा हो रहा है क्योंकि पहली बार बीजेपी 13 में से 13 सीटों पर अकेले लड़ रही हैं जिससे बीजेपी का वोट शेयर तो बढ़ना ही है I उन्होंने कहा उसे बढ़ा फायदा ये हुआ है कि देश में जहां भी बीजेपी की सरकार रही है और केंद्र सरकार का सहयोग रहा है वहां पर डबल इंजन की सरकार बनी हैं I उन्होंने कहा आने वाले समय में पंजाब में भी यही होगा I हरदीप सिंह पुरी ने पंजाब में पहले जो सरकार रही है कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की इन्होंने कर्ज बढ़ाया है

#HardeepSingh #RahulGandhi #Politics #BJP #ExitPoll #LokSabhaElection2024 #Punjab #PunjabLokSabhaSeat #MatrizeExitPoll #IANSSpecialInterview #Congress

Share This Video


Download

  
Report form