एग्जिट पोल के आधार पर पंजाब में बीजेपी की स्थिति पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने IANS को बताया की बीजेपी को गठबंधन से अलग जाने का फायदा हो रहा है क्योंकि पहली बार बीजेपी 13 में से 13 सीटों पर अकेले लड़ रही हैं जिससे बीजेपी का वोट शेयर तो बढ़ना ही है I उन्होंने कहा उसे बढ़ा फायदा ये हुआ है कि देश में जहां भी बीजेपी की सरकार रही है और केंद्र सरकार का सहयोग रहा है वहां पर डबल इंजन की सरकार बनी हैं I उन्होंने कहा आने वाले समय में पंजाब में भी यही होगा I हरदीप सिंह पुरी ने पंजाब में पहले जो सरकार रही है कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की इन्होंने कर्ज बढ़ाया है
#HardeepSingh #RahulGandhi #Politics #BJP #ExitPoll #LokSabhaElection2024 #Punjab #PunjabLokSabhaSeat #MatrizeExitPoll #IANSSpecialInterview #Congress