VIDEO: तमिलनाडु मतगणना केंद्रों पर तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था

Patrika 2024-06-03

Views 67

चेन्नई. तमिलनाडु में 39 लोकसभा सीटों के लिए मतगणना 4 जून को देश के बाकी हिस्सों के साथ ही होगी, जिसके मद्देनजर तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। तमिलनाडु गृह विभाग के सूत्रों के अनुसार, बाहरी परिधि पर स्थानीय पुलिस, मध्य परिधि पर विशेष सशस्त्र पुलिस कर्मी और सबसे भीतरी परिधि पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल तैनात रहेंगे। मतगणना के दिन पूरे राज्य में करीब 1,00,000 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। इनमें से 40,000 मतगणना केंद्रों पर तैनात किए गए हैं, जबकि 60,000 पुलिसकर्मी गश्त पर तैनात रहेंगे। इसके अलावा अर्धसैनिक बलों की 15 कंपनियां भी तैनात की जाएंगी। तमिलनाडु में 19 अप्रैल को पहले चरण के चुनाव में सभी 39 सीटों और पुडुचेरी लोकसभा की एक सीट पर मतदान हुआ था। तमिलनाडु में 950 उम्मीदवार मैदान में थे और कुल 69.72 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें धर्मपुरी में सबसे अधिक 81.20 प्रतिशत मतदान हुआ।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS