यूबीटी शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा हम 30 से भी ज्यादा सीट जीत सकते हैं अभी भी आगे पीछे चल रहे हैं 20-20 लाख वोट की गिनती चलती है तो अभी बताना मुश्किल है । साथ ही उन्होंने इंडिया गठबंधन को जो यश मिल रहा है वो राहुल गांधी की वजह से मिल रहा है। महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे हैं, तेजस्वी यादव जी है, ममता जी है सब नेता हम एक साथ है । लेकिन राहुल गांधी ने जो तूफान खड़ा किया है आप उसका परिणाम देख रहे हो। अगर कांग्रेस ने 150 सीट पर छलांगा मार रही है तो हमारा इंडिया ब्लॉक जीतने जा रही है यह बहुत बड़ी बात है हमारा इंडिया ब्लॉक जो है वह बहुमत की ओर जा रहा है ।
#LokSabhaResults2024 #LoksabhaElection2024 #SanjayRaut #RahulGandhi #INDIAlliance #maharastra