पीएम नरेंद्र मोदी ने शपथ ग्रहण के एक दिन के बाद मंत्रिमंडल के विभागों का बंटवारा कर दिया है. मोदी कैबिनेट में ज्यादातर बड़े मंत्रालय को उन्हीं मंत्रियों को दिया गया है जो पहले संभाल रहे थे. भूपेंद्र यादव को पिछली सरकार में भी पर्यावरण-वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय दिया गया था. वहीं इस बार भी भूपेंद्र यादव को फिर से पर्यावरण-वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय दिया गया है. 11 जून को भूपेंद्र यादव ने अपना कार्यभार संभाला और इस दौरान उन्होंने कहा मैं नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करता हूं कि मुझे फिर से इस मंत्रालय की जिम्मेदारी दी हैI उन्होंने कहा इस मंत्रालय द्वारा कई अहम कदम प्रधानमंत्री के नेतृत्व में लिए गए हैं और हम पर्यावरण व विकास को साथ लेकर आगे बढ़ रहे हैं I देश में जो ग्रीन इकोनॉमी है उसे आगे बढ़ाने का काम हो रहा है I इसके साथ ही हम कई महत्वपूर्ण काम आगे करेंगे I
#ModiNewCabinet #BhupendraYadav #BhupendraYadav #Minister #ModiCabinetMinister