Congress प्रवक्ता Surendra Rajput ने कहा, “देश Jammu-Kashmir में और खून खराबा बर्दाश्त नहीं कर सकता"

IANS INDIA 2024-06-12

Views 0

कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने कहा, “जम्मू कश्मीर में हुआ आतंकी हमला भारतीय जनता पार्टी की विफलता है सरकार की विफलता है आतंकवाद पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए. देश जम्मू कश्मीर में और खून खराबा बर्दाश्त नहीं कर सकता है. इसलिए हम चाहते हैं केंद्र की सरकार जल्द से जल्द आतंकवादियों को नर्क में भेजें. यह सरकार सिर्फ जुमलेबाजी करती है सरकार ने कहा था कि हमने नोटबंदी करके बड़ा काम किया है. सरकार ने कहा था की हमने पाकिस्तान को धूल चटा दी I हमने आतंकवाद को खत्म कर दिया अब जिस तरह की घटनाएं कायर आतंकवादी कर रहे हैं जो कायराना कार्यवाही कर रहे हैं इसके खिलाफ सरकार को निर्णायक जंग छेड़नी होगी सरकार को जुमलेबाजी से बाहर निकलना होगा और सरकार को कोरी बयानबाजी से बाहर निकलना होगा.”

#congress #surendrarajput #jammuandkashmir #latestnews

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS