सुप्रीम कोर्ट ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर नेमप्लेट लगाने के आदेश पर अंतरिम रोक लगा दी है। साथ ही यूपी और उत्तराखंड की सरकार से इस पर जवाब भी मांगा है। 26 जुलाई को मामले में अगली सुनवाई होगी। इस फैसले पर कांग्रेस के प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का विषाक्त आदेश, विषाक्त सोच और विद्वेषपूर्ण और समाज के सौहार्द को मिटाने वाला जो आदेश था इस पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी। जयंत चौधरी जी को अगर इतनी सौहार्द की चिंता है तो एनडीए को छोड़ दीजिए और आइए लड़ाई करिए हमारे साथ। जो लोग सौहार्द के पक्ष में हैं उन्हें भारतीय जनता पार्टी का साथ छोड़कर हमारे पास आना चाहिए।
#upgovernement #supremecourt #kanwaryatra #surendrarajput #congress